Kavi sammelan: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “एक शाम शहीदों के नाम” हुआ संपन्न
Kavi sammelan: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “एक शाम शहीदों के नाम” हुआ संपन्न।
सिहावल। कार्यक्रम विगत दिवस देवसर उत्कृष्ठ विद्यालय प्रांगण में आयोजन संपन्न हुआ,जिसमे हजारों हजार सम्मानित जनता जनार्दन/श्रोताओं ने काव्य रसास्वादन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा.श्री कांतदेव सिंह जी (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा), कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसुमिरन गुप्ता (जिलाअध्यक्ष भाजपा) सिंगरौली), विशिष्ठ अतिथि देवकुमार सिंह जी (जिलाअध्यक्ष भाजपा सीधी ) के.के.तिवारी (पूर्व जिलाअध्यक्ष भाजपा सीधी) व मंचासीन अतिथियों में राजेंद्र पांडेय, अनंत शुक्ला,ध्रुबेंद्रनाथ चतुर्वेदी, सिहावल विधानसभा के पूर्व विश्वामित्र पाठक , सुरेशकांत चतुर्वेदी उपस्थित रहें, कार्यक्रम में डाॅ.सिवार्चन शुक्ला ने मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मा. मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों द्वारा मां बीड़ावादिनी के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत वंदन किया गया,साथ ही जो दूरांचल से पधारे मां भारती के कृपा पात्र कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही सभी अतिथियों व कवियों को तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ प्रबुद्ध लोगों का भी शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले में से पंडित दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, राजेंद्र गुप्ता,रंगलाल साहू ,रामजन्म पनिका, रामलला सरपंच ईटार, डॉ.रामनिहोर सोनी , रामाधार मिश्रा , उसके बाद कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि व कार्यक्रम के आयोजक द्वारा उद्दबोधन दिया गया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई,जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कवियों द्वारा अपनी अपनी कविताये प्रस्तुत की गई,जिसे देवतुल्य श्रोताओं ने श्रवण करते ही आनंदित होकर कवितायों का क्रमस: स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट व वाह–वाह शब्द से करते रहे जिससे पूरा मंच उत्साहित और आनन्दित हो गया ।कार्यक्रम के अंत सामूहिक राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।