Kishor kumar a antold story: भारतीय सिनेमा जगत का कलाकार किशोर कुमार जिसने A से लेकर Z तक गाए हैं गाने, 2 मिनट में सुने सभी गाने
Kishor kumar a antold story: भारतीय सिनेमा जगत का कलाकार किशोर कुमार जिसने A से लेकर Z तक गाए हैं गाने, 2 मिनट में सुने सभी गाने।
प्रथम न्याय न्यूज़। भारतीय सिनेमा जगत का एक ऐसा पार्श्वगायक जिसने पूरी दुनिया के लोगों के दिलों पर अपना राज किया है और अपने गायकी के दम पर एक बड़ा नाम स्थापित किया हम बात कर रहे हैं किशोर कुमार की। किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 4 अगस्त 1929 को हुआ था। उन्होंने एक दर्जन से अधिक भाषाओं में गायकी की है। किशोर कुमार एक अच्छे अभिनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं। उन्हे पार्श्वगायक के लिए आठ फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया है। और इस श्रेणी में 8 फिल्म फेयर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी अभी भी “किशोर दा” के नाम है। 13 अगस्त 1987 में महज 58 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया परंतु जाते-जाते फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक अपना नाम स्थापित कर दिया।
A से लेकर Z तक गाना गाने का रिकॉर्ड है “किशोर दा” के नाम
फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एकमात्र किशोर कुमार ऐसे गायक हैं जिन्होंने A से लेकर Z तक गाना गया है उनके आगे कोई भी गायक इस कीर्तिमान को अपने नाम नहीं कर पाया है। वही सोशल मीडिया के X(ट्विटर) प्लेटफार्म में एक यूजर @VikashMohta_IND ने A से लेकर Z तक के सभी गानों का सर 2 मिनट की वीडियो में अपलोड किया है जिसको आप नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं और सुन भी सकते हैं।
https://x.com/VikashMohta_IND/status/1734798607336010002?t=5AzHdquWR8RCxJSDzoPl0g&s=35