Ladli Behna Yojna : लाड़ली बहनों को अगस्त में मिलेगा 1500 रूपये ?
Ladli Behna Yojna : लाड़ली बहनों के खाते में अगले माह जमा होंगे 1500 रुपये इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में कहा 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपये जमा किये जायेंगे तथा निर्धारित तिथि पर हर माह दिये जाने वाले 1250 रुपये भी जमा किये जायेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए 250 रुपये अतिरिक्त देने की बात कही। मध्य प्रदेश में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को प्रति माह 1250 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन अगस्त माह में प्यारी बहनों के खाते में कुल 1500 रुपये जमा किये जायेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्यारी बहनों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।
लाड़ली बहनों को #रक्षाबंधन का "शगुन"
सावन माह में 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में रक्षाबंधन के "शगुन" स्वरूप ₹250 अंतरित करूंगा। ये राशि लाड़ली बहना योजना की ₹1250 प्रतिमाह की राशि से पृथक होगी। लाड़ली बहना योजना की राशि पूर्वानुसार जारी होगी।#DrMohanYadav… pic.twitter.com/Q8WqK7o8Vt
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 24, 2024
आपको बता दें कि फिलहाल लाड़ली बहनों की योजना राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि रक्षाबंधन को देखते हुए अगस्त महीने में ही 250 रुपये अतिरिक्त जोड़े जा रहे हैं। फिलहाल अगले महीने बहनों के खाते में कुल 1500 रुपये आएंगे।