मऊगंज

मऊगंज में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 1620 किलो महुआ लाहन और बीयर जब्त

मऊगंज में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद

मऊगंज क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए आबकारी विभाग ने शनिवार की शाम जबरदस्त कार्रवाई की। विभाग की टीम ने आठ अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर कुल 1620 किलोग्राम महुआ लाहन और 19 केन पावर कूल बियर जब्त की। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 1.64 लाख रुपये आंकी गई है।

रीवा की गोद में छिपा जलस्वर्ग – पूर्वा जलप्रपात गर्मियों में आप भी आएं घूमने

छापेमारी के दौरान ग्राम भीर में दो मकानों से 240 किलोग्राम और 180 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। ग्राम भैदा और पहाड़ी में भी बड़ी मात्रा में लाहन मिला। वहीं ग्राम गड़ा, शुकली और सोनवर्षा से भी महुआ लाहन की बरामदगी हुई। ग्राम करहिया में एक मकान से 19 केन बीयर भी जब्त की गई।

रीवा में हाईटेक न्यायालय भवन का लोकार्पण आज: कड़ी सुरक्षा, विशेष रूट प्लान और परीक्षार्थियों के लिए खास इंतज़ाम

सभी आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल और आठ सिपाहियों की टीम शामिल रही।

सरकार की सख्ती और आबकारी विभाग की मुस्तैदी के चलते मऊगंज क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों की उम्मीद की जा रही है ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button