मध्यप्रदेश
लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के कर्मचारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

MP Breaking News: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। इस बीच भोपाल लोकायुक्त टीम ने हरदा में अहम कार्रवाई की है।
खबरों के मुताबिक, लोकायुक्त पुलिस ने हरदा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बाबू ने बस को अनफिट घोषित न करने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की छह सदस्यीय टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू ने वाहन की फिटनेस रिपोर्ट बिना जांचे पास करने के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम फिलहाल जांच में व्यस्त है।