लोकायुक्त पुलिस ने 30 हजार की रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

0

MP News : सागर दुर्घटना मामले में जब्त बस को छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने वाले प्रभारी एसआई पीयूष साहू को लोकायुक्त पुलिस ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बीना के राम वार्ड बड़ी बजरिया निवासी 38 वर्षीय ईशान उर्फ ​​गोलू पिता अशोक साहू ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि चौकी प्रभारी रिश्वत मांग रहा है।

जिसके बाद तमाम सबूत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की। बीना के नटराज होटल में कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बेन सहित उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित अन्य टीमें मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.