रसोई गैस को लेकर आई एक बड़ी खबर हम आपको बता दें लगातार आए दिन पेट्रोलियम में लगातार भाव के ऊपर नीचे होने से लगातार सुर्खियां बनी रहती है पर हम वही आपको बताते चलें देश में इन दिनों कई शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव घट और बढ़ रहे हैं उन्हीं शहरों की एक झलक आप तक हम लाए हैं आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो।
देश में आए दिन पेट्रोलियम के भाव बढ़ रहे हैं यू कह ले कि लगातार भाव घटते और बढ़ते रहते हैं जिसके चलते महंगाई भी चरम सीमा पर बढ़ चुकी है पर अगर जब बात आ जाए कि महंगी चीजों में थोड़े से दाम कम हुए हैं तो काफी संतुष्टि मिल पाती है । तो नीचे कुछ शहरों के नाम लिखे गए हैं और वहां एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव भी प्रदर्शित किए गए हैं आशा करते हैं कि आप भी उन्हीं शहरों में रहते होंगे अगर आप उन्हीं शहरों में रहते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद खबर यह साबित होगी।
गैस सिलेंडर के आज का कीमत किया हैं?
▪️दिल्ली में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,769 रुपये है।
▪️ कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,870 रुपये है।
▪️मुंबई में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1,721 रुपये है।
▪️ चेन्नई में नए वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दर 1,917 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
▪️दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1053 रुपए है।
▪️ कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये है।
▪️मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपए है।
▪️चेन्नई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपए है।