मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 कार्टून पटाखे किये जब्त

MP News : मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस ने 52 कार्टून पटाखे जब्त किए हैं। साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद माल की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। बीती रात हटा पुलिस ने हटा नगर के गौरी शंकर वार्ड के रिहायशी इलाके में दो घरों से पटाखे और विस्फोटक जब्त किए। हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस टीम ने दो घरों से 35 कार्टून पटाखे जब्त किये हैं।

प्रेमवती असाठी पति कृष्ण कुमार असाठी और विनय पिता पुरूषोत्तम तन्ताभाया ने गोदाम में अवैध पटाखे रखे थे। दोनों कमला नेहरू वार्ड के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त पटाखों की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।

एसडीओपी हटा ने बताया कि पटाखों और विस्फोटकों की अवैध बिक्री और भंडारण पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version