मध्यप्रदेश का 69 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न, पार्श्व गायक अंकित तिवारी ने दी परफारमेंस
शुक्रवार को मध्यप्रदेश का 69 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सीएम मोहन यादव के अलावा राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 1956 से लेकर अब तक प्रदेश ने एक लंबी विकास यात्रा तय की है। राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों खनिज का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा आम नागरिकों के कल्याण में राज्यों की सीमा बाधा नहीं बनना चाहिए।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के मध्य 20 वर्ष से पार्वती चंबल कालीसिंध परियोजना की स्वीकृति के लंबित मामलों में अब स्वीकृति हो गई है। केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड में सिंचाई और पानी की सुविधा व्यापक स्तर पर नागरिकों और किसानों को मिलेगी। उन्नेहोंने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि आने वाले समय में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश पर केंद्रित फिल्म का रिमोट से बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर गायिका सुहासिनी जोशी ने मध्यप्रदेश गान पेश किया तो पार्श्व गायक अंकित तिवारी ने अपनी परफारमेंस दी।