बड़ी ख़बर
भोपाल से गुजरने वाली सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Train Cancelled: रेलवे ने भोपाल से होकर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में बदलाव किया है और उन्हें रद्द कर दिया है। पथरिया के पास ट्रैक मेंटेनेंस के चलते रेलवे ने 10 दिसंबर तक के लिए यह संशोधित शेड्यूल जारी किया है। रेलवे ने कहा कि अगर काम तय समय से पहले पूरा हो गया तो डायवर्ट रूट को हटाया जा सकता है।
ट्रेन 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 2 और 6 दिसंबर को अपने मूल स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित मार्ग के बजाय जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते घूमेगी।
वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
ट्रेन 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवंबर और 2 दिसंबर को अपने मूल स्टेशन से रवाना होगी और अपने निर्धारित मार्ग के बजाय भोपाल-इटारसी-जबलपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
यह ट्रेन रहेंगी रद्द
- एक से सात दिसंबर तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन 06603 बीना- कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी।
- एक से सात दिसंबर तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली ट्रेन 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी।
- 30 नवंबर से सात दिसंबर तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी।
- एक से आठ दिसंबर तक दमोह से रवाना होने वाली ट्रेन 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी।
- तीन से सात दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- एक से पांच दिसंबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
- ट्रेन 18477-18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल।
- ट्रेन 12185-12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवाचंल एक्स।
- ट्रेन 22181-22182 जबलपुर- निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस।
- ट्रेन 22161-22162 भोपाल- दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस।
- ट्रेन 11703-11704 रीवा- डा. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस।
- ट्रेन 11071-11072 एलटीटी- बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस।
- ट्रेन 22911-22912 इंदौर- हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस।
- ट्रेन 13025-13026 हावड़ा- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस।