Mauganj news: अवैध रूप से स्टोन डस्ट का परिवहन करते हुए हाईवा वाहन को एसडीएम ने किया जप्त थाना में ले जाकर की कार्यवाही

 

Mauganj news: अवैध रूप से स्टोन डस्ट का परिवहन करते हुए हाईवा वाहन को एसडीएम ने किया जप्त थाना में ले जाकर की कार्यवाही।

प्रथम न्याय न्यूज़। मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत सरदमन से हनुमना की ओर एक हाईवा वाहन क्रमांक MP17HH4563 अवैध रूप से स्टोन डस्ट लेकर बिना टीपी के आ रहा था जहां हनुमना एसडीएम ने भुअरी टोल प्लाजा के पास उसे रुकवाया और संबंधित दस्तावेज मांगे जहां चालक के द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद एसडीएम ने हनुमना थाना में गाड़ी को ले जाकर जब्ती का प्रकरण बनाते हुए वैधानिक कार्यवाही की है वही उनके साथ इस कार्यवाही में कुमारेलाल पनिका तहसीलदार हनुमना एवं राजस्व के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

महाकाल स्टोन क्रेशर से आ रही थी अवैध डस्ट 

एसडीएम हनुमना राजेश मेहता ने जानकारी देकर बताया कि  मैं विकसित भारत संकल्प यात्रा से लौट रहा था और जैसे ही भुअरी टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तो देखा कि सरदमन की तरफ से हनुमना की ओर आ रहा था जो जय महाकाल स्टोन क्रेशर से हाईवा स्टोन डस्ट लेकर आ रहा था जिसके पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। वहीं एसडीएम ने कहा है कि महाकाल स्टोन क्रेशर संचालक को भी नोटिस दी जाएगी और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version