Mauganj news: ओलावृष्टि में किसानों की फसल का हुआ भारी नुकसान, किसानों ने तहसीलदार से मुआवजे के लिए दिया आवेदन

Mauganj news: ओलावृष्टि में किसानों की फसल का हुआ भारी नुकसान, किसानों ने तहसीलदार से मुआवजे के लिए दिया आवेदन।

प्रथम न्याय न्यूज़ मऊगंज। कहते हैं कि इस देश की रीढ़ किसान होता है और किसान देश का अन्नदाता कहा जाता है परंतु जब अन्नदाता के ही सपनों पर पानी फिर जाए तो आखिर उसकी कौन सुनेगा हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे हैं हाल ही में हुए अति ओलावृष्टि एवं भारी बारिश की वजह से किसान को चारों तरफ से मार झेलना पड़ रहा है तथा उसे काफी नुकसान हुआ है यह पूरे समूचे प्रदेश में देखने को मिल रहा है तो वहीं इससे मऊगंज जिला अछूता नहीं है। क्योंकि पूरे प्रदेश के साथ-साथ मऊगंज जिले में भी अति ओलावृष्टि एवं भारी बारिश से किसानों की दलहनी फसलों को काफी व्यापक पैमाने पर क्षति पहुंची है।

नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने तहसीलदार को दिया आवेदन

अति ओलावृष्टि एवं भारी बारिश को ध्यान में रखकर मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत के समस्त किसानों ने सामूहिक रूप से एक आवेदन बनाते हुए तहसीलदार नईगढ़ी को सौंपा है तथा मांग किया है कि किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मुआवजा के जरिए किया जाए।

हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए कही बात

किसानों ने यह भी कहा कि हम देश के अन्नदाता हैं हमारा काफी नुकसान हुआ है परंतु फिर भी सरकारें हमारी मांग के अनुसार मुआवजा नहीं देती है और ना हमें फ्री का चाहिए सरकार हमारे हुए फसलों के नुकसान का मूल्यांकन कर ले और हमारा जितना नुकसान हुआ है वह हमें बतौर मुआवजा दे दे।

फसलों पर नहीं किसानों के सपनों पर हुई है बारिश

किसान कुंज बिहारी तिवारी मीडिया से रूबरू होते हुए बताते हैं कि यह अति ओलावृष्टि एवं बारिश किसान के फसलों पर नहीं बल्कि उसके सपनों पर हुई है क्योंकि किसान को आय का एक मात्र साधन फसल है और जब प्रकृति ने उसके फसल जैसे सपनों पर बारिश कर दी तो इससे किसानों के सपने चकनाचूर हो गए क्योंकि किसान इसी फसल को बेचकर अपने घर में शादी विवाह जैसे अवसर करते हैं तथा उसी के माध्यम से अन्य कार्य करते हुए इस पर आश्रित रहते हैं।

Exit mobile version