Mauganj News: पुलिस महानिरीक्षक रीवा ने मऊगंज जिले में नए 32 पुलिस कर्मियों की पदस्थापना देखें पूरी लिस्ट!
रीवा से कटकर अलग हुआ मऊगंज जिला मूर्ति रूप लेने लगा है यहां पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन ने 5 पुलिस चालकों और 32 पुलिसकर्मियों की नवीन जिले में पदस्थापना की है 16 सितंबर को जारी आदेश में एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने रीवा जिला पुलिस बल से 1 SI, 9 ASI, 5 हेड कांस्टेबल
17 कांस्टेबलों को मऊगंज जिला पुलिस बल में भेजा है जिससे नवगठित जिले की विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पुलिस व्यवस्थाएं चुस्त व दुरुस्त हो जाएं साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस लाइन व रक्षित केन्द्र बन सके।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31572/
इन चालकों को भेजा मऊगंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा से पांच पुलिस चालकों का स्थानांतरण किया गया है जारी आदेश में प्रधान आरक्षक