मऊगंज

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मऊगंज के सड़क रूट को लेकर जारी की नई गाइडलाइन!

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मऊगंज के सड़क रूट को लेकर जारी की नई गाइडलाइन!

नवगठित मऊगंज जिला मुख्यालय में बस स्टैंड तक नए मार्ग की सौगात मिल गई है अभी तक नगर में परिवहन व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं थी जिससे आए दिन जाम लगता आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए।

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को पत्राचार किया था कुछ दिन पहले मऊगंज नगर के अंदर बस स्टैंड तक की नवीन सड़क की स्वीकृत मिल गई है।

2 सितंबर को लोक निर्माण विभाग ने मऊगंज कलेक्टर को पत्र लिखा कहा कि सड़क का निर्माण बसों के आवागवन के कारण समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है कंक्रीट सड़क होने के कारण 28 दिनों तक आवागवन किया।

जाना सम्भव नहीं है ऐसे में मऊगंज बस स्टैंड को अस्थाई रूप से अन्यत्र स्थापित किया जाना उचित होगा। तब कलेक्टर ने अस्थाई बस स्टैंड के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए।

CMO नगर परिषद मऊगंज ने प्रतिवेदन दिया कहा कि निर्माणाधीन सड़क के कारण बसों के आवागवन से आय दिन जाम लगेगा ऐसे में बस स्टैंड को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया जाना उचित है।

आम जन की समस्याओं को देखते हुए कार्यपालन यंत्री एवं CMO के पत्र को आधार बनाते हुए कलेक्टर ने बस स्टैंड को सिंचाई कॉलोनी मऊगंज में अस्थाई रूप से स्थापित करने के आदेश दिए है।

मोटर मालिकों से कलेक्टर ने की चर्चा अस्थाई बस स्टैंड बनाने के संबंध में कलेक्टर ने मोटर मालिकों से चर्चा की सभी की सहमति मिलने पर कलेक्टर ने रूट चार्ट बनाया है कहा कि रीवा, हनुमना, मिर्जापुर, प्रयागराज,

सीधी से आने वाली और जाने वाली बसों के लिए 6 मार्ग सुनिश्चित किए गए है सभी बस मालिक एवं संचालक निर्धारित मार्ग से परिवहन सुनिश्चित करेंगे।

ऐसा होगा पूरा रूट

हनुमना से रीवा की तरफ जाने वाली बसे ओवरब्रिज से सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड जाएगी। वहीं से ओवरब्रिज होकर रीवा जाएंगी।

सीधी की बसे पतियारी मोड़ से पाडर, पन्नी मोड़ से ओवरब्रिज सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड आएंगी। पुन: उसी मार्ग से वापस जाएंगी।

प्रयागराज तरफ से आने वाली बसे सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड जाएंगी पुनः वापस होकर पन्नी से पतियारी होते हुए सीधी जाएंगी।

सीधी से प्रयागराज की तरफ की बसें पतियारी मोड़ से पन्नी होकर सिंचाई कॉलोनी आकर प्रयागराज जाएंगी।

मऊगंज नगर के दुवगवां से घुरेहटा मार्ग में बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

पुराने बस स्टैंड में बसों का प्रवेश बंद रहेगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button