मऊगंज

Mauganj News: मऊगंज जिले में गेहूं पंजीयन केन्द्र निर्धारित यहां देखें लिस्ट कहां-कहां बनाया जाएगा केंद्र!

 

 

 

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा गेहूं पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च तक निर्धारित केन्द्रों पर किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज तहसील में सेवा सहकारी समिति पननी, विपणन सहकारी समिति मऊगंज, सेवा सहकारी समिति पहाड़ी नृपतसिंह, सेवा सहकारी समिति पाडर, नयागरी तहसील में सेवा सहकारी समिति नौगारी क्रमांक एक एवं दो, सेवा सहकारी समिति बन्नई, सेवा सहकारी समिति।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

सेवा सहकारी समिति खारा, गंगा विपणन सहकारी समिति निगरी एवं सेवा सहकारी समिति हनुमना तहसील बिरदेई, विपणन सहकारी समिति हनुमना, सेवा सहकारी समिति पांती, सेवा सहकारी समिति पहाड़ी नंबर एक एवं दो, सेवा सहकारी समिति हनुमना, सेवा सहकारी समिति गौरी एवं सेवा सहकारी समिति के लिए बिछरहटा को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।

https://prathamnyaynews.com/career/39385/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button