Mauganj News: मऊगंज विधानसभा में दिखेंगी कांटे की टक्कर इन 12 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन देखें लिस्ट!

Mauganj News: मऊगंज विधानसभा में दिखेंगी कांटे की टक्कर इन 12 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन देखें लिस्ट! 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव संपन्न किए जाएंगे 8 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता की घोषणा भी निर्वाचन आयोग ने कर दी है हमेशा से ही चर्चा में रही मऊगंज विधानसभा में इस बार बार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है आइए जानते हैं।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/33098/

इन 12 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

मऊगंज विधानसभा मैं इन उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज कर दिया है वहीं अपने प्रचार प्रसार में जोरों से सभी उम्मीदवार जुड़ गए हैं।

1- सुखेन्द्र सिंह बन्ना- कांग्रेस

2- ब्रह्मदत्त मिश्रा- निर्दलीय

3- सुशीला गुप्ता- निर्दलीय

4- सुरेश कुमार सेन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

5- भैयालाल कोल – बसपा

6- नूर मोहम्मद – सपा

7- ददन प्रसाद मिश्रा- निर्दलीय

8- राम बहादुर पटेल – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

9- प्रदीप पटेल भाजपा

10- ध्रुव नारायण मिश्रा- निर्दलीय

11- उमेश त्रिपाठी- आम आदमी पार्टी

12- महरूननिशा निर्दलीय।

Exit mobile version