मऊगंज

Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने जलाई रामायण BJP कार्यकर्ताओं ने MLA के खिलाफ भोपाल में किया प्रदर्शन!

Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने जलाई रामायण BJP कार्यकर्ताओं ने MLA के खिलाफ भोपाल में किया प्रदर्शन!

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कर सूचियां में अब तक 136 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है लेकिन कई उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है नए जिले मऊगंज से दो बसों से कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मऊगंज के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी प्रदीप पटेल पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए टिकट बदलने की मांग रखी।

मऊगंज से आए रामजीत पांडे ने कहा- मैं पोलिंग क्रमांक 171 का बूथ अध्यक्ष हूं 30 साल से पार्टी का काम करता आ रहा हूं इस बार हमारी मांग है कि हमारे यहां क्षेत्र का नेता दिया जाए हम को वर्ग विशेष व्यक्ति विशेष से मतलब नहीं है हमारे मऊगंज के नजदीक का कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी चलेगा।

https://prathamnyaynews.com/career/32427/

हमारा वर्तमान प्रत्याशी सनातन विरोधी है। उनकी अभी एक किताब है वह दिल्ली तक जा रही है उन्होंने रामायण जलाई तुलसी पर उन्होंने पेशाब की वे बहुजन समाज पार्टी में थे।

उनकी अभी तक बहुजन समाज पार्टी वाली मानसिकता गई नहीं वे अपना काम साधने के लिए बीजेपी में बने हुए हैं वह टोटल सनातन विरोधी हैं अगर प्रत्याशी नहीं बदलता तो हम वोट बदल देंगे।

अनुराग सिंह ने कहा- हमारा अभी नया जिला बना है पांच साल पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमें बीजेपी का विधायक दीजिए इस बार हमारी मांग उनसे है कि इस बार हमें आप क्षेत्रीय प्रत्याशी दीजिए। क्योंकि हमने अपने वचन को पूरा किया था।

इस बार आप भी अपना वचन पूरा कीजिए। हम लगभग 500 लोग चंदा एकत्रित करके अपने जेब के पैसे से भोपाल आए हैं। हम किसी के समर्थन में नहीं बल्कि क्षेत्रीय नेता और क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग करने आए हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button