Mauganj News : मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव में दूषित पानी पीने से 25 से अधिक ग्रामीण बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत पर मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब तीन दिन से गांव के लोगों को उल्टी-दस्त हो रही है। पहले तो लोग इसे हल्के में ले रहे थे, फिर पिछले शनिवार को सुबह से शाम तक 25 से अधिक लोग बीमार पड़ गये तो गांव में हड़कंप मच गया।
Mauganj News : दूषित पानी पिने से दो दर्जन से अधिक बीमार
इस मामले की जानकारी प्रशासन को हुई तो खलबली मच गई. उसके बाद रीवा के CMHO सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे और स्वास्थ्य अधिकारियों को बीमारी के कारण की जांच करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि दूषित पानी के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में संदीप साकेत, अनिल कुमार, आरती साकेत, अनिकेश साकेत, जितेंद्र साकेत, लवकुश साकेत, वंदना साकेत, अर्चना साकेत, ओम प्रकाश साकेत, किरण साकेत, पूजा साकेत, लक्ष्मी साकेत, नीरज साकेत, बेबी साकेत, नीतू साकेत, भारती साकेत,राम निरंजन साकेत सुरेश साकेत शामिल हैं।