मध्यप्रदेश में मानसून का कहर: कई जिलों में भारी बारिश, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

बारिश में भीगा मध्यप्रदेश कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की बौछारें, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

मध्यप्रदेश में मानसून ने अब अपना असर पूरी तरह दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। सिवनी में महज 9 घंटे में 6.5 इंच तक पानी बरस गया, वहीं खजुराहो में लगभग ढाई इंच और उमरिया व नौगांव में 1.8 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सतना, पचमढ़ी और ग्वालियर में भी अच्छी बारिश हुई।

कटनी, शहडोल, सीधी, मऊगंज, रीवा, दमोह, टीकमगढ़, नर्मदापुरम और सीहोर समेत कई जिलों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे से अधिक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तापमान में गिरावट, राहत की फुहारें

लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट आई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उज्जैन में 29, भोपाल में 32, इंदौर में 31 और ग्वालियर में 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री पचमढ़ी में रिकॉर्ड हुआ, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री श्योपुर में रहा।

गुरुवार की बारिश का लेखा-जोखा

एक दिन पहले गुरुवार को भी कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई थी। अमरपाटन में 126 मिमी, मझौली व चुरहट में 96 मिमी, रीवा में 90 मिमी, चित्रंगी में 79 मिमी, सिहावल में 78 मिमी और विजयराघवगढ़ में 72 मिमी पानी गिरा।

मध्यप्रदेश में मॉनसून का प्रचंड रूप: कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नदी-नाले उफान पर!

5 वेदर सिस्टम एक साथ सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मध्यप्रदेश में पांच अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। खासतौर पर पूर्वी हिस्से में, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है, वहां लो प्रेशर एरिया बनने से बारिश और बढ़ने की संभावना है।

यहां जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

रीवा, जबलपुर, भोपाल, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। वहीं सिंगरौली, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में तेज हवाएं, बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, मुरैना, सीधी, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह और छतरपुर सहित कई जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।

Exit mobile version