मध्यप्रदेश में मानसून का कहर: 20 जिलों में झमाझम बारिश, उज्जैन-इंदौर में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में मानसून का जोर, 20 जिलों में बारिश, उज्जैन-इंदौर में रेड-ऑरेंज अलर्ट, अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है। सोमवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली। शिवपुरी में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं नौगांव (छतरपुर) में 1.25 इंच, नरसिंहपुर और खरगोन में 0.5 इंच वर्षा हुई। भोपाल, ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, बालाघाट, मऊगंज सहित कई शहरों में रुक-रुक कर तेज और हल्की बारिश का सिलसिला चलता रहा।
अगले 4 दिन और भारी!
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 जून तक प्रदेशभर में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय होने से प्रदेश में तेज बारिश का सिस्टम बना हुआ है।
तापमान में भी गिरावट
बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सिंगरौली में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 33.6 डिग्री रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहा।
कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश
मुंगावली में 264 मिमी, बमोरी में 255 मिमी, बदरवास में 150 मिमी, गुना में 143 मिमी और चंदेरी में 139 मिमी बारिश हुई। इन आंकड़ों ने मानसून की ताकत का साफ संकेत दे दिया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है:
🔴 रेड अलर्ट (अति भारी बारिश)
उज्जैन
मंदसौर
नीमच
🟠 ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश)
इंदौर
देवास
राजगढ़
गुना
अशोकनगर
शिवपुरी
श्योपुरकलां
छतरपुर
🟡 येलो अलर्ट (हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवाएं)
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सीधी, सतना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, धार, शहडोल, मंडला, कटनी समेत 40 से ज्यादा जिले।
अगर आप मध्यप्रदेश में हैं, तो अगले कुछ दिनों तक मौसम पर खास नजर रखें। भारी बारिश के चलते जलभराव, बिजली गिरने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं। मौसम की अपडेट्स के लिए सरकारी अलर्ट्स पर ध्यान देना जरूरी है।