MP पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने रीवा में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से बनाई दूरी, सिंगरौली में रोड शो कर जनता से मांगे वोट
MP पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने रीवा में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से बनाई दूरी, सिंगरौली में रोड शो कर जनता से मांगे वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगरौली जिले से आप की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए विशेष विमान से रीवा पहुंचे. करीब 10 मिनट तक रीवा की हवाई पट्टी में रुकने के बाद वे हेलीकॉप्टर से सिंगरौली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और मीडिया से दूरी बनाए रखी. रीवा में हवाई पट्टी के बाहर खड़े आप कार्यकर्ता उनसे मिलने की मिन्नते करते रहे, लेकिन अरविंद केजरीवाल उनसे मिले बगैर ही सिंगरौली चले गए.
सिंगरौली में किया रोड शो:
सिंगरौली जिले के बरगवां से आप पार्टी की मेयर प्रत्यासी रानी अग्रवाल के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केजरीवाल ने यहां एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सभा में काफी भीड़ मौजूद रही. सभा संबोधित करने के बाद उन्होंने आप की मेयर प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील करते हुए रोड शो भी किया. केजरीवाल के रोड शो के दौरान बड़ी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम आएंगे रीवा :
रीवा से आप पार्टी से मेयर प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल के प्रचार के लिए आगामी दिनों में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता रीवा पहुंचेंगे. यहां भी रोड शो और आम सभा के जरिए रीवा की जनता से आप प्रत्याशी दीपक सिंह के लिए वोट मांगेंगे.
हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं: अरविंद केजरीवाल
कांग्रेस का हाथ छोड़ आप में हुए थे शामिल: पैराशूट लैंडिंग करने वाले आप प्रत्याशी दीपक सिंह नामांकन के चंद दिन पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर आप के साथ जुड़े हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें रीवा से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है.