MP: सीधी नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सीधी सिंहावल। नकझर सिहावल सोन नदी निर्माणाधीन पुल के समीप एक 19 वर्षीय युवक कि नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि चंद्र विलोप पटेल पिता गिरधारी लाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बल्हया जो अपने कई दोस्तों के साथ सोन नदी नहाने आया था जहां गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने से मौत हो गई।
हल्ला गुहार मचाने पर निर्माणाधीन पूर्व में काम कर रहे मजदूरों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह घटना सेल्फी लेने के चक्कर में घटित हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी, जनपद पंचायत सिहावल उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल, दद्दे खान, राघवेंद्र सिंह, इकबाल अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवा कर मर्चरी हाउस सिहावल भेजा गया वही पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार कर विवेचनात्मक कार्यवाही में जुटी हुई है।