मध्य प्रदेश में जिला लगातार अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं ऐसे में रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कार्य सुविधा केंद्र।
से जिले में पदस्थ तहसीलदारों का तबादला कर नई पदस्थापना दी है स्थानांतरित दो तहसीलदारों को कार्य मुक्त कर दिया गया है।
रतलाम कलेक्टर द्वारा आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर तहसीलदार रतलाम शहर के प्रभारी तहसीलदार रामकली साकेत तहसीलदार।
रतलाम ग्रामीण होंगे प्रभारी तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद तहसीलदार बजाना नायब तहसीलदार देवांगन
तहसीलदार पिपलोदा प्रभारी तहसीलदार बजाना श्रीमद् असीरगढ़ तहसील सैलाना त रतलाम ग्रामीण होंगी।
तहसीलदार भोपाल एवं श्रीमती चौकोटिया भार मुक्त
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एक आदेश जारी करते हुए दिल्ली से अन्यत्र स्थानांतरित हुए तहसीलदार श्री गोपाल सोने तथा श्रीमती अनीता चौकोटिया को बाहर मत कर दिया गया है।