बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे,

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे, कमलनाथ पर साधा निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश में 16 मई सोमवार से संबल पार्ट -2 योजना शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ रुपए भेजकर योजना की शुरुआत की. सीएम निवास पर श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में संबल योजना के 25982 श्रमिक परिवारों को 551.16 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22.23 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई.

हितग्राहियों से सीएम ने संवाद किया

इस मौके पर हितग्राहियों से सीएम ने संवाद भी किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व की कमलनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में संबल योजना लाई गई थी, लेकिन बीच में कांग्रेस की सरकार आ गई. यह योजना बंद कर दी गई. यह योजना गरीबों और मजदूरी करने वाले किसी भी जाति – वर्ग के लिए थी. हमने सभी को सम्मिलित किया था. युद्ध स्तर पर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्ड बनवाए, लेकिन प्रदेश में सरकार बदल गई. इसके बाद कांग्रेस की सरकार ने आते ही इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

अपात्र भी कर सकेंगे आवेदन

नई योजना में तेंदूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी लाभ दिया जाएगा. आवेदन की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस या वाट्सअप के माध्यम से देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना में वे श्रमिक भी नए सिरे से आवेदन कर सकेंगे, यह पहले अपात्र घोषित किए गए थे. गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने 27 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में असंगठित क्षेत्र के 14475 श्रमिक परिवारों को मृत्यु सहायता के रूप में 321.35 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि अंतरित की थी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button