बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

MP News : युवक ने परिवार से परेशान होकर एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी दी, मामला दर्ज़

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर रखने की धमकी दी गई है। एक युवक ने 100 नंबर पर कॉल कर धमकी दी है। जिसके बाद BD&DS टीम ने एयरपोर्ट की तलाशी ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने अपने परिवार से परेशान होकर एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि युवक का अपने माता-पिता से विवाद चल रहा है। पारिवारिक विवाद के चलते युवक बार-बार ऐशबाग थाने पहुंचता है, लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुनती। इसलिए युवक ने यह कदम उठाया।

परेशान होकर युवक ने राजा भोज एयरपोर्ट पर बम लगाने की धमकी दी। उसने 100 नंबर पर कॉल कर बम रखने की बात कही। जिस नंबर से कॉल आया वह मोबाइल नंबर धारक दशरथ सिंह उर्फ ​​आशीष का बताया जा रहा है। जो सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। इधर, एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी के बाद बीडीएंडडीएस की टीम ने तलाशी ली। गांधीनगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 और विमान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button