MP Accident News: एमपी में हुआ भीषण सड़क हादसा मंत्री की गाड़ी से टकराया ट्रैक्टर हुए दो टुकड़े मंत्री हुए अस्पताल में भर्ती
MP Accident News: एमपी में हुआ भीषण सड़क हादसा मंत्री की गाड़ी से टकराया ट्रैक्टर हुए दो टुकड़े मंत्री हुए अस्पताल में भर्ती।
प्रथम न्याय न्यूज़। मध्य प्रदेश के नगरीय एवं आवास राज्य मंत्री ओपी.एस. भदौरिया सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें मामूली चोटें आई है उन्हें ग्वालियर हास्पिटल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रैक्टर मंत्री की गाड़ी को ओवर टेक कर रहा था कि उसी दरमियान मंत्री की गाड़ी से टकरा गया, यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए हैं वही मंत्री की गाड़ी भी काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गई है यह हादसा 30 मई 2023 दिन मंगलवार समय करीब 3:30 बजे के आसपास भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के कैडबरी फैक्ट्री के सामने हुआ है वही इस हादसे में ड्राइवर और मंत्री को मामूली चोटें भी आई हैं।
Also read: बीआरसी के ऊपर कलेक्टर की गिरी गाज, पैसा लेना पड़ा महंगा, किया निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल
वहीं इस घटना के पश्चात घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई तथा पुलिस का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा। गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंत्री श्री भदौरिया ग्वालियर से अपने गृह क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे कि अचानक ट्रक को ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पीछे पीछे चल रहे फॉलो वाहन ने मंत्री और ड्राइवर को ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है वही उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
इस हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट
मंत्री ओपी.एस. भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं वही इस घटना के पश्चात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए मंत्री श्री भदौरिया एवं उनके ड्राइवर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।