वायरलमध्यप्रदेश

MP शादी में पहुंची पहली पत्नी ने मचाया हंगामा, दूल्हे की दूसरी शादी पर लगाया ब्रेक! Video viral 

First wife reached MP wedding and created ruckus, put a break on groom's second marriage! Video viral

viral video mp: ग्वालियर में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे का केंद्र बन गया जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक स्टेज पर पहुंच गई। फिल्मी अंदाज में रोते-बिलखते हुए उसने शादी रोकने की मांग की, जिससे समारोह में अफरातफरी मच गई। बारातियों की खुशियां चंद पलों में सन्नाटे में बदल गईं, और हर कोई इस नाटकीय घटनाक्रम को देखता रह गया।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

यह मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित हरि निर्मल टॉकीज इलाके का है, जहां से बारात शूजावाद भवन स्थित विवाह घर के लिए निकली थी। जैसे ही बारात विवाह स्थल के दरवाजे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद एक महिला ने शादी रुकवाने के लिए जोरदार हंगामा कर दिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी उपेंद्र सिंह परिहार की थी, जो शूजावाद धर्मशाला में धूमधाम से हो रही थी। लेकिन समारोह के बीच अचानक नेहा परिहार नामक एक महिला वहां पहुंची और दूल्हे को अपना पति बताते हुए शादी रोकने की जिद करने लगी। उसने यह दावा किया कि दोनों का तलाक नहीं हुआ है और वह अब भी उसकी कानूनी पत्नी है।

https://prathamnyaynews.com/singrauli-news-on-saraswati-puja-the-students-stood-on-the-table-and-performed-dance-on-bhojpuri-song-kamariya-hole-hol

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दूल्हे उपेंद्र सिंह से पूछताछ की, तो उसने बताया कि नेहा उसकी पहली पत्नी थी, लेकिन दोनों का तलाक अक्टूबर 2024 में ही हो चुका है। दूल्हे ने तलाक से जुड़े दस्तावेज भी पुलिस को दिखाए।

पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि उपेंद्र और नेहा की शादी 2012 में हुई थी, लेकिन आपसी विवादों के चलते 16 अक्टूबर 2024 को कानूनी रूप से उनका तलाक हो चुका था। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद पुलिस ने महिला को समझाया और वहां से जाने के लिए कहा।

हंगामे के बाद क्या हुआ?

लंबे हंगामे के बाद जब मामला शांत हुआ, तब जाकर शादी की रस्में दोबारा शुरू की गईं। हालांकि, इस घटनाक्रम ने शादी समारोह में आए मेहमानों को गहरी चर्चा में डाल दिया। यह घटना ग्वालियर में चर्चा का विषय बन गई, जहां एक शादी में पुरानी रिश्तों की परछाइयां अचानक आकर नया मोड़ देने की कोशिश कर रही थीं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button