राजनीतिसीधी

MP assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में 88 प्रत्याशियों की सूची की जारी सीधी, धौहनी, रीवा, देवतालब, सेमरिया, देवसर विधानसभा का हुआ एलान

MP assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में 88 प्रत्याशियों की सूची की जारी सीधी, धौहनी, रीवा, देवतालब, सेमरिया, देवसर विधानसभा का हुआ एलान।

प्रथम न्याय न्यूज। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 88 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जहां देवतालाब, सेमरिया, सीधी एवं धौहनी जैसे टक्कर की विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है।

प्रत्याशियों की घोषणा से संशय हुआ खत्म

जब से सीधी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी में सांसद रीती पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया था तब से लेकर सीधी विधानसभा के मतदाताओं की सांस फूल रही थी कि आखिर कांग्रेस से किसको टिकट मिलने वाला है वह भी उस स्थिति में जब केदारनाथ शुक्ला ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

धौहनी विधानसभा से कमलेश सिंह बनी कांग्रेस की खेवनहार

धौहनी विधानसभा से कमलेश सिंह एवं जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह के बीच में टिकट बंटवारे को लेकर टक्कर चल रही थी परंतु बाजी कमलेश सिंह के हाथ में लगी है जहां एक बार फिर से कांग्रेस आलाकमान ने कमलेश सिंह के ऊपर भरोसा जताया है तथा धौहनी विधानसभा फतह करने की जिम्मेदारी सौंप दी है क्योंकि पिछली बार कमलेश सिंह भाजपा विधायक कुमर सिंह टेकाम से काफी कम मतों से पराजित हुई थी।

सेमरिया से अभय तो देवतालाब से पद्मेश को मिला मौका 

कुछ महीने पहले कांग्रेस से भाजपा में गए पूर्व विधायक अभय मिश्रा फिर से कांग्रेस में लौट आए हैं और कांग्रेस ने उन्हें सेमरिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है वहीं देवतालाब विधानसभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ कांग्रेस ने उन्हीं के भतीजे पद्मेश गौतम को उतार दिया है इसके बाद अब देवतालाब विधानसभा का मुकाबला काफी टक्कर का नजर आने लगा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button