
MP assembly election 2023: BSP ने जारी की 26 प्रत्याशियों की सूची, सिहावल 78 से रानी वर्मा को मिला टिकट।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के 26 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जहां सीधी जिले से इकलौती सिहावल विधानसभा- 78 सीट से रानी वर्मा को टिकट दिया है वही रीवा जिले के मनगवा से रामायण साकेत को प्रत्याशी के तौर पर उतार दिया है।