बड़ी ख़बर

MP Breaking: करंट लगने से 1 हाथी की मौत, एक माह में 11 हाथियों की मौत

Panna Tiger Reserve: हाथियों के लिए कब्रगाह बन चुके बांधवगढ़ जंगल से भटककर आए हाथी अब मैहर सीमा पर हादसे का शिकार हो गए हैं। शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र के कुआं गांव के खेत में 11 हजार केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक वयस्क नर हाथी की मौत हो गई।

पन्ना टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के वन्य जीव विशेषज्ञों ने जांच के बाद बताया कि मौत खेत से महज तीन मीटर ऊपर लटकी 11 केवी लाइन के कारण हुई है। गुरुवार की रात 10 बजे हरियारी गांव के ग्रामीणों ने गांव में हाथी के हमले की सूचना वन कर्मियों को दी। शहडोल की ओर से 5 हाथियों का झुंड आया था। हाथियों की आवाजाही से वन अधिकारी सतर्क हो गए, लेकिन उनका पता नहीं चला।

एक माह में 11 हाथियों की मौत

एक माह में 11वें हाथी की मौत। बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद हाथियों का झुंड तितर-बितर हो गया। उन्होंने 5 दिन पहले संजय डुबरी में विरोध प्रदर्शन किया था। शहडोल के बुदवा, मगरदह गांव में ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर ग्रामीणों को खदेड़ा। पांच हाथी सोन नदी पार कर मैहर जिले में पहुंच गए।

शहडोल की ओर से हाथियों का झुंड आया था

शहडोल की ओर से हाथियों का झुंड आया था। करंट लगने से 1 की मौत, 4 लोग वापस लौटे। तने पर घाव हो गया है। शायद लटकते तार को पकड़ लिया गया है – मयंक चांदीवाल, डीएफओ, सतना

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button