बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश
MP Education Board ने जारी किया डेटशीट, जानें 5वीं और 8वीं की परीक्षा कब शुरू और कब खत्म?
MP Education Board: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा डेटशीट 2025 जारी कर दी है। साथ ही पांचवीं और आठवीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम भी बताया गया है। छात्र परीक्षा संबंधी नवीनतम जानकारी एमपी एजुकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र कक्षा 5, 8 की वार्षिक परीक्षा 2025 की डेट शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा 5-8 डेट शीट (MP Education Board)
- एमपी शिक्षा केंद्र द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 1 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक एक पाली में समाप्त होगी। परीक्षा पहली भाषा से शुरू होगी और दूसरी भाषा पर समाप्त होगी।
- वहीं 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा प्रथम भाषा के पेपर से शुरू होगी और तृतीय भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी। परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।
ऐसे डाउनलोड करें 2025 परीक्षा डेटशीट (MP Education Board)
- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले एमपी एजुकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
- यहां उन्हें अपने होम पेज पर उपलब्ध एमपी कक्षा 5, 8 वार्षिक परीक्षा 2025 तिथि लिंक पर क्लिक करना होगा और पेज डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद परीक्षा डेटशीट डाउनलोड हो जाएगी। छात्र अपनी आवश्यकता के अनुसार इसकी हार्ड कॉपी भी प्रिंट करवा सकते हैं।