MP Election 2023: कांग्रेस ने टिकट के लिए तय किए 100 नाम इन हारे उम्मीदवारों पर दोबारा खेला दांव!
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए तकरीबन 100 उम्मीदवारों के नाम पर तय कर लिए हैं इसका ऐलान प्रियंका गांधी की सभा के साथ ही समाप्त होने वाली जन आक्रोश यात्रा के बाद आठ से 10 अक्टूबर को किया जाएगा कांग्रेस ने अपने चयनित प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी करने का इशारा भी कर दिया है।
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पहली बार हुई बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए और शुरुआती दौर में ही करीब 100 नामों पर सहमति बन गई इनमें अधिकतर वर्तमान विधायक
के नाम शामिल हैं बैठक में उन बड़े नेताओं को भी टिकट देने की हरी झंडी मिली जो 2018 में चुनाव हार गए थे इनमें अजय सिंह, मुकेश नायक, सुरेश पचौरी और रामनिवास रावत जैसे नाम शमिल हैं।
मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट बंटवारे के लिए लंबी मशक्कत की पार्टी ने कई प्रकार के सर्वे और प्रभारी नेताओं की रिपोर्ट के बाद ये नाम तलाशे हैं सूत्रों के मुताबिक
पार्टी ने जीतने की संभावना के अलावा इस बात का भी ध्यान रखा है कि उम्मीदवार का नाम या जाति आस-पास की सीटों पर बुरा असर तो नहीं डालेगी।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/32154/
भीड़ के आधार पर मिला टिकट
उन्होंने बताया कि टिक्ट के लिए कुछ नाम जन आक्रोश यात्राओं में आ रही भीड़ के आधार पर भी तय किए गए हैं पार्टी का दावा है कि जिनके नाम तय हुए हैं उनको पहले ही बता भी दिया गया है कि आपको लड़ना है और उसके लिए तैयार रहें।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि बीजेपी ने तीन सूचियों में 79 नाम घोषित कर कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा दी थीं मगर कांग्रेस के नेताओं का मानना कि यह पार्टी के लिए अच्छा रहा।
चुनावी मैदान से भाग रहे कांग्रेस नेता’
उधर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में झगड़े हुए और टिकट बंटवारे को लेकर जमकर तनातनी हुई बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा,”कांग्रेस भगदड़ पार्टी बन गई है बड़े नेता लगातार चुनावी मैदान से भाग रहे है।
दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं अरुण यादव ने लड़ने से मना कर दिया है और कमलनाथ का भी लड़ने का मन नहीं है सभी को परिणाम पता है इसलिए चुनावी मैदान से कांग्रेस नेताओं का पलायन हो रहा है।