MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान के टिकट का कब होगा ऐलान जानिए नाम पर सस्पेंस का क्या है सच!
MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान के टिकट का कब होगा ऐलान जानिए नाम पर सस्पेंस का क्या है सच!
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है इस कड़ी में पीएम मोदी भी राज्य में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं वहीं पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की तीन लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
इनमें 79 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है लेकिन शिवराज सिंह चौहान के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी शिवराज सिंह के नाम से कन्नी काट रही है हालांकि इस पर फिलहाल बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मध्य प्रदेश में सोमवार को आई 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसद और राष्ट्रीय महासचिव को पार्टी ने विधायकी लड़ने के लिए नामित किया है सोशल मीडिया पर लोग लिखने लगे हैं कि ये तो बारहवीं पास होने के बाद वापस दसवीं के इम्तिहान में बैठाने जैसा हैं वहीं इस लिस्ट में भी
शिवराज सिंह का नाम नहीं होना कई सवाल उठा रहा है उधर ये भी चर्चा है कि जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने 51 मिनट के भाषण में अपने नाम, अपने काम, अपनी योजना, और अपनी तरफ से योजनाओं को पूरा करने की गारंटी देते हुए शिवराज सिंह चौहान का नाम एक बार भी नहीं लिया।
https://prathamnyaynews.com/poltics/31924/
पिछले चुनाव यानी 2018 में बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की पहली ही लिस्ट में शिवराज सिंह के नाम का ऐलान कर दिया गया था तारीख थी 2 नवंबर 2018 बीजेपी ने 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी पहली ही लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट
से लड़ने का ऐलान हो गया था लेकिन अबकी बार 2023 के चुनाव में तीन लिस्ट में 79 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है अब तक शिवराज सिंह चौहान किस सीट से लड़ेंगे साफ नहीं हुआ है।
दूसरी लिस्ट पर क्या बोले शिवराज?
इन चीजों को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवराज सिंह चौहान को लेकर कोई संशय चल रहा है? क्या शिवराज सिंह के साथ ही और भी दावेदारों को मैदान में उतार देना रणनीति है? दूसरी लिस्ट में जारी मंत्रियों के नामों पर पर यूं तो शिवराज सिंह कह रहे हैं।
कि ये अद्भुत है अभूतपूर्व है इसने बीजेपी की महाविजय को सुनिश्चित कर दिया है सारे दिग्गज चुनाव लड़ेंगे परेशान तो कांग्रेस परेशान है कि हो क्या रहा है बौखला कर बात कर रहे हैं निरंतर विजय पर आगे बढ़ रही है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस पर कांग्रेस भी निशाना साध रही है कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज के नाम और काम से शाह और मोदी कन्नी काट गए हैं हिंदी फिल्म के मुहावरे में कहूं तो हम तो डूबेंगे तुमको सभी ले डूबेंगे सारे विरोधियों को शिवराज और सिंधिया सबको फंसा दिया।
ना बांस रहेगा ना बांसुरी सीएम फेस का ऐलान नहीं होना और सीएम पद के कई दावेदारों को टिकट देने के बाद सवाल फिर लौटकर आता है कि क्या शिवराज सिंह की सीट की घोषणा आगे होगी?।