MP NEWS: कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा मानदेय में 3000 की वृद्धि आदेश जारी सितंबर से होगी वेतन वृद्धि!
MP NEWS: कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा मानदेय में 3000 की वृद्धि आदेश जारी सितंबर से होगी वेतन वृद्धि!
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है उनके मानदेय में वृद्धि की गई है इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है आदेश के तहत सितंबर महीने से उनके लिए राशि वृद्धि की गई है।
106 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ
सरकार के इस फैसले से राज्य के 17608 ग्राम संगठन सहायक को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा बढे हुए मानदेय का भुगतान सितंबर महीने से किया जाना है जिसके साथ ही सरकारी खजाने पर हर साल 106 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान लगाया गया है।
ऐसे में ग्राम संगठन सहायक को अक्टूबर महीने से बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा ग्राम संगठन सहायक ग्राम संगठनों के कर्मचारी हैं जो गांव में स्व सहायता समूह का एक संघ है।
वर्दी के लिए हर साल 2 करोड़ रुपए आवंटित
इससे पहले वित्त मंत्री हरीश राव ने पंचायत राज मंत्री दयाकर राव, शिक्षा मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर के साथ वीओए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी पंचायत राज्य मंत्री को संबंधित नियमों का अध्ययन का रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है।
सीएम ने BOA के वर्दी के लिए हर साल 2 करोड रुपए आवंटित करने का फैसला किया है इसके साथ ही अब उनके खाते में अक्टूबर महीने से ₹8000 वेतन के रूप में उन्हें प्राप्त होंगे।
मानदेय में वृद्धि
हैदराबाद के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कर्मचारियों को बड़ी रहती है ग्राम संगठन सहायक के मानदेय में वृद्धि की गई है उनके मौजूदा मानदेय 5900 को बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति महीने करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए जिओ भी जारी कर दिया गया है।