मध्यप्रदेशरीवासीधी

MP News: रीवा सीधी समेत पूरे मध्य प्रदेश में ऐसे होगी 10वी और 12वी कि परीक्षा, ये हो रहे कड़े इंतजाम 

 

MP Board 10th 12th Exam 2024: एमपी बोर्ड की परीक्षा दसवीं और बारहवीं 5वी,6वी फरवरी महीने से शुरू हो रही है परीक्षा के पूर्व और दौरान सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को मुख्य सचिव वीरा राणा ने निर्देश किया है की परीक्षा में लगातार निगरानी के लिए 1 फरवरी से 5 मार्च तक जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और राज्य स्तर से संपर्क में रहने को बोला गया। परीक्षा के समय केंद्र अध्यक्ष ,सहायक केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी और परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र परिसर में कलेक्टर प्रतिनिधि को ही मोबाइल का इस्तेमाल अनुमति रहेगी। सुनिश्चित करने को कहा गया कि उनके पास मोबाइल का उपयोग परीक्षा की गोपनीयता भंग करने में ना करें। परीक्षा किसी भी प्रकार की रिपोर्टिंग मोबाइल से नहीं होगी

https://prathamnyaynews.com/national-headline/38427/

सीएस ने मुख्य बिंदुओं की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा की 120% केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष की नियुक्ति जिला स्तर पर एनआईसी के जरिए से रैंडमाइजेशन के बाद होगा। विशेष परिस्थिति में केवल रिजर्व से ही कलेक्टर के अनुमोदन से केंद्राध्यक्ष/ सहायक केंद्राध्यक्ष का बदलाव किया जाएगा। क्वेश्चन पेपर जिले कि समन्वयक संस्थाओं से 1 और 2 फ़रवरी कि वितरित होगा। समन्वयक संस्था से थाने चौकी पर क्वेश्चन पेपर की सुरक्षा के अधीन पहुंचाया जाए. प्रश्न पत्रों के बॉक्स के परीक्षा केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष के द्वारा ही ओपन किया जाएगा, इस दौरान प्रश्न पत्रों के शील्ड पैक प्राप्त होने चाहिए उक्त प्रश्न पत्रों के शील्ड पैक्स केंद्र अध्यक्ष के कक्षा में न खोलकर सीधे परीक्षा कक्षा में ही खोले जाएंगे. केंद्र अध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करें की परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों की सील बॉक्स सुबह 8:30 बजे के बाद ही खोला जाए तथा सुबह 8:45 बजे पूर्व पर्यवेक्षकों को उपलब्ध न कराया जाए

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/38601/

परीक्षा में यह भी महत्व्यपूर्ण

सभी परीक्षा मंडल में नकल को रोकने के लिए विकासखंड में 2 से 4 निरीक्षण दल का गठन किया जाएगा, क्वेश्चन पेपर थानों में रखने के बाद थाना चौकी प्रभारी के जरिए उनकी गोपनीयता सुरक्षित होगी, परीक्षा में अवधि में केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष के द्वारा थाने से प्रश्न पत्र के बॉक्स लेते समय चौकी प्रभारी थाना प्रभारी उपस्थित रहने को कहा गया, परीक्षा में क्वेश्चन पेपर की गोपनीयता भंग करने/ प्रश्न पत्रों के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने/ मंडल परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने के दवा के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई होगी

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button