मध्यप्रदेश

MP News : शादी के फेरे लेने से पहले थाने के सामने बैठे दूल्हा-दुल्हन, बोले पुलिस ने उजाड़ दी मेरी शादी

मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार की रात एक शादी समारोह में पुलिस की मौजूदगी से नाराज दूल्हा-दुल्हन ने थाने पहुंचकर फेरा लगाने से पहले ही धरना दे दिया. उस वक्त उनके साथ घर के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जो पुलिस से काफी नाराज नजर आ रहे थे. रेलवे के जूनियर इंस्टीट्यूट में सोलंकी परिवार का शादी का कार्यक्रम चल रहा था।

परिजनों ने पुलिस को ऐसा बोला ?

जहां रात 11 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे के शोर की शिकायत करने पर डीजे को रुकवाया। परिजनों ने पुलिस से यहां तक ​​कह दिया, यह आपका इलाका नहीं है, तो आप यहां क्यों आए।

पुलिस के खिलाफ शिकायत क्यों ?

इतना ही नहीं पुलिस के खिलाफ शिकायत भी की है। दूल्हे अजय सोलंकी की ननद कोमल व दुल्हन सहित परिजन थाना शिल्पा क्षेत्र पहुंचे और पुलिस बल पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि थाना शिल्पा क्षेत्र के चीता जवान ने अश्लील हरकत की है, ऐसे में उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

जीआरपी पुलिस के जगह पहुंची औद्योगिक पुलिस परिजन नाराज 

परिजनों ने शिकायत की कि जब थाना क्षेत्र जीआरपी का है तो यहां औद्योगिक पुलिस क्यों आई। कोई शिकायत होने पर यहां जीआरपी आती थी। देर रात पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ तो परिजन लौट गए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button