MP NEWS: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका 3634 पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन जानें डीटेल
नवोदय विद्यालय समिति में हाल ही में शिक्षक और गैर शिक्षक पदों के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं 7500 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है पीजीटी, टीजीटी, कैटरिंग सुपरवाइजर और अन्य कई पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
विभिन्न पदों के लिए पात्रता और योग्यता पात्रता भी अलग निर्धारित की गई है पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए 306 पद रिक्त है, आवेदन की अधिकतम सीमा 40 वर्ष है।
टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) के लिए 91 पद, पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज) के लिए 46 पद, टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए 649, टीजीटी (आर्ट) के लिए 649 पद, टीजीटी (म्यूजिक) के लिए 649 पद और टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) के लिए 1244 पद रिक्त हैं।
स्टाफ नर्स के लिए 649 पद, कैटरिंग सुपरवाइजर के लिए 637 पद, ऑफिसर सुपरिटेंडेंट के लिए 598 पद, इलेक्ट्रिशियन प्लंबर के लिए 598 पद, मेस हेल्पर के लिए 1297 पद, असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 50 पद, असिस्टेंट कमिश्नर
(फाइनेन्स) के लिए 2 पद, सेक्शन ऑफिसर के लिए 30, लीगल असिस्टेंट के लिए एक, एएसओ के लिए 55, पर्सनल असिस्टेंट के लिए 25, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 8 और स्टेनोग्राफर के लिए 49 पद रिक्त हैं।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें। अधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इससे पहले पात्रता और आवेदन के नियमों को जरूर जान लें।