MP News: ₹450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर उन महिलाओ को भी मिलेगा जिनके पति के नाम से है कनेक्शन!
MP News: ₹450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर उन महिलाओ को भी मिलेगा जिनके पति के नाम से है कनेक्शन!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जनसभा सम्बोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की बहनों को ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा जिन भाइयों के नाम पर गैस कनेक्शन हैं गैस एजेंसियों से बात करके उन कनेक्शन को लाड़ली बहनों के नाम पर ट्रांसफर करवाऊंगा ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर कैसे भरवाएं आइए जानते हैं सम्पूर्ण जानकारी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स के साथ ‘लाड़ली बहनों’ और ‘उज्ज्वला योजना की बहनों’ को ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए जारी पंजीयन कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर फार्म कैसे भरें?
सबसे पहले जरूरी है कि गैस कनेक्शन महिला के नाम से होना चाहिए।
महिला का गैस कनेक्शन में नाम और समग्र आईडी में नाम एक जैसा होना चाहिए।
450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर रिफिल 1 सितंबर से कराएं गए ऐसे सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
रसोई गैस सिलेंडर के फॉर्म गांव में ग्राम पंचायत में और शहर में वार्ड में जहां पर लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे गए थे।
फार्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज – गैस कनेक्शन आइडी और समग्र आईडी की जरूरत पड़ेगी।
ऐसी महिलाएं जिनके पति के नाम से गैस कनेक्शन है उनके नाम ट्रांसफर कराने की सूचना गैस एजेंसी को दी जाएगी, महिलाओं के नाम गैस कनेक्शन कराएं।
लाडली बहनों को हो रही समस्या
450 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर फार्म पोर्टल पर स्वीकार नहीं हो रहे हैं। जो महिलाएं गैस कनेक्शन में नाम और समग्र आईडी में नाम की स्पेलिंग में एक अक्षर का अन्तर होने से फार्म नहीं भरें जा रहे हैं ऐसे में महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
नहीं मिल पाएगा वैसे ही महिलाओं के नाम बहुत कम कनेक्शन है और जिन महिलाओं के नाम कनेक्शन है भी तो उनके नाम में गलती होने से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का फॉर्म नहीं भर पा रहा है।
जल्द ही पोर्टल अपडेट करें लाडली बहनों की मांग
पोर्टल को जल्द से जल्द शुरू किया जाएं। जैसे ही पोर्टल अपडेट होगा तब ऐसी महिलाएं भी फार्म भर सकेंगी जो नाम में गलती की वजह से फार्म नहीं भर पा रही है ऐसी महिलाएं जो उज्जवला कनेक्शन नहीं है उनको सरकार फिर से उज्जवला कनेक्शन दे रही है 75 लाख से अधिक महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन देने की घोषणा केन्द्र सरकार ने कर दी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय के परिपालन के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संबंधित एजेंसियों आयल कंपनियों और स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर निर्धारित कार्यवाही की जा रही है।