शौचालय में क्लास लगाने वाले शिक्षक समेत जनशिक्षक सस्पेंड, शिक्षा विभाग में मचा हडकंप
मध्य प्रदेश के खरगोन की सरकारी स्कूल में एक शिक्षक स्कूल भवन के बजाय शौचालय में बच्चों की कक्षाएं संचालित करते हैं। जिसकी तस्वीर वायरल हुई तो शिक्षा विभाग हंगामा मच गया, और फिर अधिकारियों ने जांच की, इसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्यवाई करते हुए शनिवार की देर शाम जनशिक्षक कमलेश रेकल और स्कूल प्रभारी शिक्षक अरविंद व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह पूरी घटना खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड की ग्राम पंचायत बेड़छा के प्राथमिक शासकीय विद्यालय सेमलियामाल का है। जब स्कूल भवन की छत टपकने लगी तो स्कूल प्रभारी अरविंद व्यास ने स्कूल के शौचालय में ही बच्चों की कक्षाएं लगवा दीं। जिसकी तस्वीर वायरल हुई तो प्रशासन हरकत में आया। जिसके बाद भीकनगांव एसडीएम बीएस कनेश और जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र क़ानूड़े जांच के लिए पहुंचे तो मामले को सही पाया, जिसके बाद शिक्षकों पर एक्शन लिया गया।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेमलियामाल के प्रभारी शिक्षक अरविंद व्यास ने स्कूल भवन की छत टपकने के कारण 15 दिन पहले छत का सीमेंट का टुकड़ा नीचे गिरने के कारण जनशिक्षक कमलेश रेकल को मौखिक सूचना दी थी, लेकिन स्कूल भवन की मरम्मत नहीं कराई गई। इसके चलते शिक्षक ने पास स्थित टॉयलेट भवन में बच्चों को बैठा दिया, हालांकि इस भवन का उपयोग टॉयलेट के लिए नहीं किया जा रहा था।