मध्यप्रदेश

MP News: कर्ज में डूबे नगरपालिका कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली जीवनलीला

नगरपालिका कंप्यूटर ऑपरेटर से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हुए शख्स ने आत्महत्या कर ली

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में साइबर ठगी के बाद अब जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से शेयर बाजार में निवेश धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां नगरपालिका कंप्यूटर ऑपरेटर से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हुए शख्स ने आत्महत्या कर ली।

जानिये पूरा मामला

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 मुदारिया टोला निवासी अभिषेक सिंह जो कि नगर पालिका परिषद ब्यौहारी में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। वर्ष 2024 में अभिषेक की मुलाकात शहडोल जिले के अमलाई निवासी एक युवक से हुई। इसके बाद युवक ने अभिषेक को शेयर बाजार में पैसा लगाकर लाखों कमाने का सपना दिखाया। फिर धीरे-धीरे उसने शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर अभिषेक से 18 लाख रुपये ले लिए।

अमलाई निवासी युवक को इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद वह अभिषेक को पैसे देने में टालमटोल करने लगा। काफी समय बाद युवक ने धीरे-धीरे करके अभिषेक को 10 लाख रुपए लौटा दिए। लेकिन बाकी आठ लाख रुपए नहीं मिलने पर मामला थाने पहुंच गया।

जिसके बाद आपसी सहमति से युवक ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में अभिषेक को सात लाख रुपये का चेक दे दिया। लेकिन जब वह चेक बैंक में जमा किया गया। फिर चेक बाउंस हो गया क्योंकि खाते में कोई पैसा नहीं था। इस प्रकार, कर्ज में डूबकर अभिषेक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक के परिजनों को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने भारी हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।

अब इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी की गई है। इससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। परिवार ने आरोप लगाए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button