MP News: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट, 11 साल की मासूम बच्ची की मौत, दो घायल
MP News: Electric scooter explodes while charging, 11-year-old innocent girl dies, two injured
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, जिससे 11 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह-सुबह हुई। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
दरअसल, घटना शहर के लक्ष्मणपुरा की है जहां भगवती मौर्य के घर पर चार्ज हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट हो गया। तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। पार्षद कविता महावर ने दमकलकर्मियों को घटना स्थल पर बुलाया। जब तक दमकलकर्मी पहुंचे, स्कूटी और बाइक जलकर राख हो गए। आग से घर का अधिकांश सामान भी जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि बड़ौदा निवासी उनकी बेटी सोनाली अपनी बेटियों के साथ यहां आई थी और आज सुबह 5 बजे उसे वापस लौटना था। धमाके में मरने वाली बच्ची का नाम 11 साल की अंतरा चौधरी है, जबकि घायलों में 12 साल की भगवती मौर्य और लावण्या भी शामिल हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।