MP News: मध्यप्रदेश में पहली बार किया गया हार्ट ट्रांसप्लांट, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- दो जिंदगियां बचाकर महाप्रयाण…

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के निवासी ब्रेन डेड घोषित बलीराम कुशवाह (61) के अंगदान के परिवार के निर्णय की सराहना की है। हृदय को जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर डुमना हवाई अड्डे से एम्स भोपाल भेजा गया, जबकि लीवर को तिलवारा हेलीपैड से इंदौर के चोइथराम अस्पताल भेजा गया।
MP News: पहली बार किया गया हार्ट ट्रांसप्लांट
प्रदेश में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया तथा एक ही दिन में तीन ग्रीन कॉरिडोर (जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर) बनाकर इस कार्य के लिए विशेष प्रयास किये गये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दो जिंदगियां बचाकर महाप्रयाण पर निकले स्व. बलिराम को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
डॉ. यादव ने जबलपुर, भोपाल और इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर में समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद दिया। 22 जनवरी की शाम को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति के ब्रेन डेड होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एम्स भोपाल के डॉक्टरों की एक टीम उसी शाम अंग निकालने के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंच गई।
सुबह डॉक्टरों की दूसरी टीम पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा से जबलपुर पहुंची और डोनर का हृदय और लिवर निकाला। अंगों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए हृदय प्रत्यारोपण के लिए एम्स भोपाल और लिवर प्रत्यारोपण के लिए चोइथराम अस्पताल इंदौर भेजा गया।