MP NEWS: MP में हैवानियत की सारी हदें पार पिल्ले को उठाकर पटका पैर से कुचलकर हत्या शिवराज सिंह चौहान ने लिया एक्शन!
मध्य प्रदेश के गुना जिले में हैवानियत का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जो भी देख रहा है उसकी रूह कांप जा रही है एक शख्स कुत्ते के बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर उसे पैरों से कुचलते हुए दिख रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ शहर के तमाम सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की भारी नाराजगी सामने आने लगी घटना का CM शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लिया है।
https://prathamnyaynews.com/business/34389/
कुत्ते के बच्चे की हत्या पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है सिंधिया ने रविवार 10 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, ‘यह भयावह और परेशान करने वाला है जवाब में CM ने लिखा ‘सख्त कार्रवाई की जाएगी जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे।
शनिवार 9 दिसंबर को गुना का एक VIDEO वायरल हुआ इसमें एक शख्स कुत्ते के बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर उसे पैरों से कुचलते हुए दिख रहा है जैसे ही यह VIDEO वायरल हुआ, शहर के तमाम सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की भारी नाराजगी सामने आने लगी।
घटना जिस जगह हुई वहां लगे CCTV कैमरे में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया इसमें दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दुकान के आगे बैठा हुआ है इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं उनमें से एक उस
शख्स के पास पहुंच जाता है अचानक वह शख्स उस बच्चे को उठाकर पूरी ताकत से जमीन पर दे मारता है यही नहीं वह शख्स उस बच्चे को पैरों से कुचल भी देता है।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यह हरकत करने वाला व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला रखना और ज्यादा खतरनाक है उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए।