MP Politics: BJP कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी ज्योतिरादित्य सिंधिया का नहीं है नाम कांग्रेस कस रही है तंज!
MP Politics: BJP कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी ज्योतिरादित्य सिंधिया का नहीं है नाम कांग्रेस कस रही है तंज!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वर्ष की इसी अंत में होना है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कैंडिडेट की अपनी दूसरी लिस्ट भी 25 सितंबर को जारी कर दी है लेकिन खास बातें है कि उसे लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक एवं स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तक नहीं है जिस पर कांग्रेस लगातार तंज कस रही है।
आप सबको पता है ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की सरकार गिरकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं हालांकि वह एक केंद्रीय मंत्री हैं लेकिन दूसरी लिस्ट आने के बाद उनका नाम शामिल नहीं था जिस पर कांग्रेस लगातार हमलावर बनी हुई है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31876/
वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक ने एक ट्वीट किया है की कुछ लोगों को सरपंच पद के लिए रिजर्व रखा गया है यह ट्वीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में किया गया है
हालांकि स्ट्रीट के में किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस दूसरी लिस्ट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं होने पर लगातार तंज कस रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट तक नहीं,
— सूत्रों का दावा -बीजेपी ने सरपंच पद के लिये भी कुछ लोगों को रिज़र्व रखा।“श्रीमंत से श्री अंत तक”
— MP Congress (@INCMP) September 25, 2023