सेवानिवृत्त नगर निगम अधीक्षण अभियंता के घर पड़ी लोकायुक्त की रेड, जांच जारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकार की विशेष एजेंसी लोकायुक्त टीम ने सेवानिवृत्त नगर निगम अधीक्षण अभियंता प्रदीप जैन के घर और कार्यालय पर छापा मारा है। जहां से ढेर सारे नकद नोट, सोने-चांदी के आभूषण और संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
लोकायुक्त ने गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शुक्रवार की सुबह टीम एयरपोर्ट रोड स्थित पाॅश लार्ड्स कॉलोनी में स्थित उनके घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तर पहुंची और दोनों ही जगह से दस्तावेज जब्त किए हैं। पीके जैन रिटायरमेंट के बाद से ही भोपाल स्मार्ट सिटी में बतौर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (प्रोजेक्ट) संविदा कार्यरत हैं। वहां उन्हें वित्तीय पावर भी मिले हुए हैं। जैन स्मार्ट सिटी में भी अधीक्षण यंत्री के पद पर ही काम कर रहे हैं।।
ऐसे दस्तावेज़ हैं जिनसे पता चलता है कि विदेशों में भी निवेश किया गया है। यह मकान प्रदीप जैन के बेटे यश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है। लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक प्रदीप जैन के विदेशी निवेश की जानकारी भी मिली है। कार्रवाई में मिले दस्तावेजों के आधार पर जैन के विदेशी निवेश की भी जांच की जा रही है।