MP Politics: MP में शिवराज का जलवा रहेगा बरकार या कमलनाथ की होगी सत्ता में वापसी देखें सर्वे के नतीजे!
MP Politics: MP में शिवराज का जलवा रहेगा बरकार या कमलनाथ की होगी सत्ता में वापसी देखें सर्वे के नतीजे!
Opinion Poll on MP Election सर्वे में एमपी के लोगों से सबसे लोकप्रिय सीएम के बारे में पूछा गया 40 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को अपना फेवरेट नेता बताया मध्य प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं भारतीय जनता पार्टी ने पिछले महीने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी इसी के साथ सूबे में सियासी चहलकदमियां बढ़ गईं।
अब एक ओपिनियन पोल सामने आया है जिससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है वहीं सर्वे में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए एक गुड न्यूज भी है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31437/
भाजपा की बन रही फिर से सरकार ?
आईएएनएस पोलस्ट्रैट ने एमपी चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है सर्वे में 7,883 लोगों का ओपिनियन लिया गया है सर्वे के मुताबिक आगामी चुनाव में भाजपा को 120 सीटों पर जीत मिल सकती है यानी अगर सर्वे के आंकड़े सही होते हैं।
तो जीत का जादुई आंकड़ा (116) पार कर भाजपा एमपी में फिर से सरकार बना सकती है। वहीं कांग्रेस के खाते में 104 सीटें जा सकती हैं सर्वे में यह भी बताया गया है कि भाजपा के खाते में कम से कम 116 सीटें और अधिकतम 124 सीटें जा सकती हैं।
मामा का जलवा बरकरार सर्वे में एमपी के लोगों से सबसे लोकप्रिय सीएम के बारे में पूछा गया कुल 40 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को अपना फेवरेट नेता बताया वहीं 35 फीसदी लोगों का वोट एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को गया।
यानी सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में मामा का जलवा बरकरार है। सर्वे में 47 फीसदी लोगों ने सीएम शिवराज के काम को अच्छा बताया है। वहीं 24 फीसदी लोगों ने उनके काम को सामान्य बताया है और 29 फीसदी लोगों ने मामा के काम को खराब बताया है।