मध्य प्रदेश में ओला और बारिश के चलते किसने की फसल काफी प्रभावित हुई है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन किसानों की फसले प्रभावित हुई है उनका बकायदा सर्वे कराए वहीं दिशा निर्देश जारी किए
शिवराज सरकार ने किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए सर्वे के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन फसलों का सर्वे 7 दिन में कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी हो गए हैं।
प्रदेश के कुछ जिलों में असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिये थे।
जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, वो चिंता न करें। मैं साथ हूं। आपको राहत राशि व फसल बीमा का भी लाभ मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/iTLYAntrdA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2023
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे लगातार फसले प्रभावित हो रही है वहीं कुछ क्षेत्रों में भयंकर ओलावृष्टि से फसल तबाह हो चुकी है प्रदेश में 80% बारिश हुई है बे मौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट तो हुई है और साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे किसानों को राहत दी है