MP weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में ओले गरज – चमक के साथ जबरदस्त बारिश, इन जिलों में जारी हुई चेतावनी
MP weather News: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव शुरू हुआ है रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई है
जिसमें उज्जैन, सिवनी ,बालाघाट सहित भोपाल शामिल है। मौसम विभाग की माने तो ऐसा मौसम 10 अप्रैल तक बना रह सकता है
यही नहीं, दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के क्षेत्र में ओले भी गिर सकते हैं मंगलवार से गरज चमक और बूंदाबांदी की गतिविधियों में इजाफा भी हो सकता है
मौसम बदलने की वजह से राज्य के विभिन्न जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आई है रविवार को भोपाल में 35.5 नर्मदापुरम में 38.4 इंदौर में 35.5 ग्वालियर में 37.2 खरगोन में 40 जबलपुर में 34.6 खंडवा में 40.01 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज हुआ है
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41131/
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो देश में 10 और 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है जिसके चलते इस तरह की गतिविधियां पूरे हफ्ते तक बनी रह सकती हैं
सोमवार को नर्मदापुरम ,जबलपुर, शहडोल संभाग के विभिन्न जिलों सहित भोपाल और सागर के कई इलाकों में गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी हो सकती है
और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं बारिश की गतिविधियों होने के चलते आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल जाएगी
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के पूर्व अनुमान की माने तो विभिन्न जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है जिसमें भोपाल शहडोल संभाग के जिले में बारिश हो सकती है
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/41147/
इसके अलावा नरसिंहपुर जबलपुर कटनी मंडला सिवनी बालाघाट दमोह सागर छतरपुर नर्मदापुरम हरदा टीकमगढ़ खंडवा खरगोन धार बुरहानपुर उज्जैन देवास इंदौर शाहजहांपुर आगर मालवा अशोक नगर गुना बैतूल शिवपुरी छिंदवाड़ा और रीवा संभाग के कुछ जिले शामिल हो सकते हैं
यहां बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी
सोमवार यानी आज नर्मदा पुरम और जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों के साथ राजगढ़ धार उज्जैन बुरहानपुर खंडवा पन्ना गुना आगर मालवा टीकमगढ़ विदिशा रायपुर छतरपुर भोपाल सिहोरा देवास शाहजहांपुर अशोकनगर दमोह सागर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि तूफान की चेतावनी भी जारी हुई है