MP weather: रीवा सीधी सतना सिंगरौली में अभी मौसम का चल रहा था ट्रेलर, अब फिल्म आज से होगी शुरू

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सितम जारी है मौसम विभाग ने शीतलहर के अलर्ट भी जारी कर दिए हैं। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं अब पूरे मध्य प्रदेश के तापमान को गिरा रही है। पूरे प्रदेश में ठंड और ठिठुरन बढ़ चुकी है बुधवार को (खुजराहों) छतरपुर दतिया में ग्वालियर में ठंड रहा कड़ाके की ठंड के साथ कई जिले की सुबह जोरदार कोहरा देखा गया जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रही
मौसम विभाग के द्वारा एमपी के तीन जिले ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है वेस्टर्न डिस्टर्ब एक्टिव है। लेकिन ,इसका असर पूरे एमपी में कम देखने को मिल रहा है और बादल के बजाय सर्द हवाएं कहर ढा रही
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
एमपी के सबसे अधिक ठंड वाले स्थान
एमपी के खजुराहो में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है। वही दतिया में 5.5 डिग्री बिजावर में 5. 9 डिग्री नौगांव में 5.8 डिग्री अशोकनगर के अवरी एवं शिवपुरी में 6.63 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किए गए। रीवा संभाग जिले के न्यूनतम तापमान में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कड़ाके की ठंड रीवा संभाग समेत कई जिलों में पड़ने वाली है आने वाले दो दिन बाद तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/37581/
घने कोहरे की आगोश में ग्वालियर-चंबल
मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो चंबल संभाग के भिंड, ,मुरैना, श्योपुर में घने कोहरे छाए रहेंगे। यहां की विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है। रीवा ,सीधी ,टीकमगढ़ ,निवाड़ी ,गुना ,अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले के मध्यम से घने कोहरे की चादर लिपटी रहेगी। यहां की विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहेगी पन्ना ,दमोह एवं सागर जिले में हल्के से मध्य कौर छाए रहने के अनुमान है