मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। छैगांवमाखन के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन की तैयारियों के बीच कुएं की सफाई के दौरान 8 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई।
गुरुवार की शाम गांव के कुछ लोग पुराने कुएं की गाद और मलबा हटाने के लिए उसमें उतरे थे। लेकिन कुएं में जमा जहरीली गैस और दलदली हालात जानलेवा साबित हुए। देखते ही देखते सभी लोग कुएं के भीतर समा गए। हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग तीन घंटे तक चले राहत कार्य के बाद सभी शव बाहर निकाले गए। बताया गया कि सबसे पहले अर्जुन नामक युवक कुएं में उतरा था और दुर्भाग्य से उसका शव सबसे अंत में निकाला गया।
इस हादसे में जान गंवाने वालों में राकेश, वासुदेव, गजानंद, अर्जुन, अजय, शरण, मोहन और अनिल शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार, कुएं में एक नाली से लगातार गंदा पानी जाता रहा, जिससे वहां दलदल बन गया था। संभावना जताई जा रही है कि कुएं में जहरीली गैस भर जाने के कारण दम घुटने से इनकी मौत हुई।
गांव में इस दिल दहला देने वाले हादसे से मातम छा गया है। हर आंख नम है, हर घर ग़मगीन। यह घटना एक बार फिर से हमें चेतावनी देती है कि ऐसी सफाई गतिविधियों से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम ज़रूरी हैं।